पीएम मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लगा दिया है. लेकिन इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत मांगने में नहीं चूक रहे हैं. ये ही नहीं, बड़े नोट बंद होने के बाद 100 रुपये के नोट में रिश्वत भी मांगी जा रही है. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कृषि अधिकारी ने 2,500 रुपये की रिश्वत को 100 रुपये के नोटों में लेने की मांग की है.
सोलापुर के इस कृषि अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने की खबर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)