देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 15 मार्च से बेंगलुरू में शुरू होने वाली तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक रद्द कर दी है. इस बात की जानकारी खुद सह सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने दी है.
भैया जी जोशी ने बताया कि अभी देशभर में कोरोना का प्रकोप है. सरकार ने भी अपील की है कि अभी सभी को इसकी रोकथाम में लगना है, लिहाजा प्रतिनिधि सभा की बैठक फिलहाल रद्द की जाती है. उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से गुजारिश की है कि बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करें और जागरूकता लाएं.
प्रतिनिधि सभा RSS की निर्णय लेने वाली अहम संस्था
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिन की वार्षिक बैठक रविवार को बेंगलुरू में तय थी. प्रतिनिधि सभा आरएसएस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. आरएसएस और इसके आनुषंगिक संगठनों के 1,500 निर्वाचित प्रतिनिधियों के इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि आरएसएस बैठक के दौरान अपने 15 लाख स्वयंसेवकों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय करने के बारे में कोई फैसला करेगा.
सेना की भर्तियां रद्द, स्कूल-मॉल बंद
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने एहतियात कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली, बिहार, केरल समेत कई राज्यों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है, वहीं ओडिशा सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है. दिल्ली के जेएनयू में भी कक्षाएं रोक दी गई हैं
अमेरिका ने घोषित की नेशनल इमरजेंसी
अमेरिका ने कोरोनावायरस महामारी को नेशनल इमरजेंसी घोषित किया है. शुक्रवार (13 मार्च) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. अमेरिका में कोरोनावायरस से बचाव के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. ट्रंप प्रशासन के अधिकारी इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए रणनीति बनाने में लगे हैं.
(ANS के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)