ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dussehra 2022: RSS के दशहरा समारोह में पहली बार चीफ गेस्ट बनी कोई महिला

RSS की स्थापना 1925 में हुई थी, 96 साल की परंपरा अब टूटी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना हुई, तब से हर वर्ष नागपुर के रेशमबाग मैदान में संघ विजय दशमी पर कार्यक्रम करता है और इसे बड़े ही भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. इस कार्यक्रम में हर वर्ष एक मुख्य अतिथि बुलाया जाता है. इस साल संघ ने दो बार एवरेस्ट पर्वत को फतह करने वाली पहली महिला संतोष यादव को बुलाया है. बता दें कि यह पहला मौका है जब संघ किसी महिला को मुख्य अतिथि को तौर पर बुला रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संतोष यादव से पहले कभी भी संघ ने मुख्य अतिथि के तौर पर किसी महिला को नहीं बुलाया था.

साल 1936 में संघ ने राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना की. उस वक्त लक्ष्मीबाई केलकर को बुलाया गया था.

आरएसएस का ये कार्यक्रम 5 अक्टूबर को नागपुर के रेशमबाग मैदान में होगा, जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शिरकत करने वाले हैं. मोहन भागवत पहले शस्त्र पूजा करेंगे, इसके बाद संघ के स्वयंसेवक शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद प्रमुख अतिथि संतोष यादव स्वयंसेवकों और आम जनता को संबोधित करेंगी और कार्यक्रम के आखिरी हिस्से में सरसंघचालक मोहन भागवत भाषण देंगे.

(इनपुट- दिलीप कंबले)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×