ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS नेता कृष्ण गोपाल बोले- हिंदुत्व का मतलब सवाल पूछने की आजादी

RSS के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने हिंदुत्व का किया जिक्र

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुत्व की परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि जहां खुलेआम सवाल पूछने की छूट है, वही हिंदुत्व है, जहां सवाल पूछने की छूट नहीं है, उसका नाम अहिंदुत्व है. कृष्ण गोपाल ने हिंदुत्व पर बात करते हुए कहा कि यही है जो भारत को एक रखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में संघ के प्रचारक जे नंद कुमार की किताब 'हिंदुत्व फार द चेंजिंग टाइम्स' के विमोचन समारोह में डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा-

“जहां सवाल पूछने की आजादी नहीं होती है वो अहिंदुत्व होता है और अगर यहां आप ऐसी हिम्मत करते हैं तो इसे ईश निंदा करार दे दिया जाता है. हिंदुत्व पर किताब लिखना और हिंदुत्व को समझना और समझाना दोनों बहुत कठिन है. हिंदुत्व को समझना ब्रह्म, ईश्वर को समझना है.”
डॉ. कृष्ण गोपाल
0

आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि इस माहौल में नंद कुमार ने हिंदुत्व पर किताब लिखकर 20-22 आयामों पर समझाने की हिम्मत की है. उन्होंने विभिन्न आयामों पर हिंदुत्व की दृष्टि को समझाने की कोशिश की है. बता दें कि इस मौके पर अन्य कई लोगों ने भी अपने विचार रखे. आरएसएस से जुड़े कई बड़े नेता इस विमोचन में शामिल हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×