ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल-बाल बचे मोहन भागवत, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

मोहन भागवत के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर आरएएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि काफिले की एक गाड़ी का टायर फट गया था, जिससे ये हादसा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहन भागवत मथुरा की तरफ जा रहे थे. ये हादसा सुरीर इलाके के पास हुआ. आरएसएस प्रमुख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वो सुरक्षित हैं. हादसे के बाद वो दूसरी गाड़ी में बैठकर रवाना हुए.

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, "आरएसएस प्रमुख की गाड़ी वृंदावन से दिल्ली जाते समय एक छोटी सी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. ये एक छोटी सी दुर्घटना थी और सभी लोग सुरक्षित हैं. उनकी यात्रा फिर से शुरू हो गई है."

भागवत का शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गो के बुद्धिजीवियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×