ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का उत्पादन, भारत में भी बनेगी?

इस वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में लगातार सवाल उठ रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस ने अपनी COVID-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' का उत्पादन शुरू कर दिया है और इसकी पहली खेप भी तैयार कर ली है. इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच खबर है कि भारतीय कंपनियों ने रूस की इस वैक्सीन के फेज 1 और फेज 2 क्लिनिकल ट्रायल्स की टेक्निकल डीटेल्स मांगी हैं. रूस के सरकार नियंत्रित मीडिया आउटलेट स्पुतनिक की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इंडिया टुडे के मुताबिक, इस रिपोर्ट में रूस में भारतीय दूतावास के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ''भारतीय कंपनियों ने तीसरे देश को निर्यात के लिए भारत में वैक्सीन के उत्पादन और रेग्युलेटरी क्लियरेंस के बाद भारत में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन के लिए भी कहा है.''

एक अन्य रिपोर्ट में, स्पुतनिक ने कहा है कि रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ संभावित वैक्सीन को लेकर द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे पर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरिल दिमित्रव के साथ चर्चा फलदायक रही.

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ “स्थायी प्रतिरक्षा” देने वाली पहली वैक्सीन विकसित कर ली है. उन्होंने कहा था, ‘’मेरी एक बेटी को इसका टीका लगाया गया. मुझे लगता है कि इस तरह उसने प्रयोग में हिस्सा लिया.’’

रशिया टुडे के मुताबिक, पुतिन ने वैक्सीन को लेकर कहा था, ''मुझे पता है कि यह प्रभावी ढंग से काम करती है, स्टेबल इम्युनिटी (स्थिर प्रतिरक्षा) देती है, और, मैं दोहराता हूं, इसने सभी जरूरी इंस्पेक्शन पास किए हैं."

हालांकि, रूस की यह वैक्सीन कितनी प्रभावी है, इसे लेकर दुनियाभर में लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहुत से वैज्ञानिकों का कहना है कि समय की कमी को देखते हुए इसके ट्रायल्स सही तरीके से नहीं किए गए हैं. भारत में इस्तेमाल के लिए, देश में यह वैक्सीन बनेगी या नहीं, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×