ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, आतंकवाद पर रूस-भारत एक साथ  

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में रूस-भारत एक साथ हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर वी पुतिन ने गुरुवार को फोन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पुलवामा आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवाद के खिलाफ साथ देने के लिए पीएम मोदी ने रूस को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकी हमलों के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया.

साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में विशेष रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए एक स्तंभ के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को फिर से दुहराया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकी हमलों के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के पर रूस के समर्थन के लिए आभार जताया. दोनों नेताओं ने आतंकवाद को समर्थन बंद करने मुद्दे पर आपसी सहमति जताई.

स्पेशल और प्रिविलेज स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को मिली मजबूती

दोनों नेताओं ने सहमति जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग से उनकी स्पेशल और प्रिविलेज स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप को मजबूती मिलेगी.

राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष के अंत में व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को फिर से आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निमंत्रण का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग के महत्व को दर्ज पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस नए आर्थिक सहयोग में रूस का सुदूर पूर्वी हिस्सा भी शामिल है.

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की, कि आतंकवाद को रोकने के लिए सभी देशों को साथ आना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×