ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में गोली लगने से घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह को दिल्ली लाया गया

उन्हें भारतीय वायु सेना के विमान से भारत लाया गया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

7 मार्च को यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल होने वाले भारतीय छात्र हरजोत की वतन वापसी हो गई है. उन्हें भारतीय वायु सेना के विमान से भारत लाया गया. इससे पहले उन्हें और अन्य भारतीयों को कीव से पोलैंड लाया गया, जिसके बाद उन्हें भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पोलैंड से भारत लाया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक,पोलैंड से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने घोषणा की कि हरजोत सिंह की हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए आरआर अस्पताल में भेजा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सोमवार को सुबह केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि आज IAF C-17 में सवार यात्रियों में से एक हरजोत सिंह होंगे. उन्होंने आगे कहा कि उसे अपने परिवार के साथ फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं. आशा है कि वह अच्छी तरह से और तेजी से स्वस्थ हो जाएगा.

सिंह को गोली मारने की खबर तब आई जब यूक्रेन में भारतीय नागरिकता के दो छात्रों की मौत हो गई थी. शुक्रवार शाम को एक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि भारत सरकार कीव में सिंह के चिकित्सा उपचार का खर्च उठाएगी.

0

हरजोत ने भारतीय दूतावास पर लगाए थे आरोप

हरजोत सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भारतीय दूतावास पर उन्हें यूक्रेन में छोड़ने का आरोप लगाया था. हरजोत का कहना था कि मैंने भारतीय दूतावास के लोगों से कई बार संपर्क किया और पूछा कि क्या वे मुझे लविवि ले जाने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं लेकिन वे बार-बार मुझसे सवाल पूछते रहे और मैं अपनी कहानी को बार-बार दोहराता रहा,लेकिन उन्होंने मुझे फर्जी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×