ADVERTISEMENTREMOVE AD

साईं बाबा के जन्मस्थान विवाद को सुलझाने के लिए बैठक करेंगे उद्धव

शिरडी में 19 जनवरी को बंद बुलाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत करेंगे. यह जानकारी शनिवार शाम को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब शिरडी के स्थानीय नेताओं ने रविवार को इसके खिलाफ बंद का आह्वान किया है. शिरडी में ही साईं बाबा का मंदिर है.

यह विवाद उस समय पैदा हुआ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साईं बाबा 'जन्मस्थान' पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी.

शिरडी के स्थानीय लोगों और नेताओं ने पाथरी को साईं बाबा का जन्मस्थान बताने पर आपत्ति दर्ज कराई और दावा किया कि उनका जन्मस्थान और उनका धर्म अज्ञात है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ठाकरे सभी संबंधित पक्षों के साथ राज्य सचिवालय में बैठक करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×