ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सैराट’ के हीरो, हिरोइन, डायरेक्टर राज ठाकरे की पार्टी में शामिल 

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की टीम राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में शामिल हो गई है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की टीम राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में शामिल हो गई है. फिल्म में आर्ची और परश्या के किरदार में नजर आए लीड एक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर, साथ ही डायरेक्टर नागराज मंजुले ने पार्टी का दामन थाम लिया है. एमएनएस फिल्म विंग के अध्यक्ष अमय खोपकर की मौजूदगी में तीनों ने फिल्म विंग की सदस्यता ली. इस मौके पर नागराज मंजुले ने कहा कि राज ठाकरे एक विजन रखने वाले और महाराष्ट्र के बारे में सोचने वाले नेता हैं इसलिए वो उनके साथ आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सैराट' 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली पहली मराठी फिल्म है. हिंदी के अलावा भी कई भाषाओं में इसे डब किया गया और काफी पसंद भी किया गया. इस फिल्म के बाद डायरेक्टर नागराज मंजुले और रिंकु-आकाश को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म धड़क, सैराट की ही रिमेक है.

फिल्म में ऐसा क्या था?

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की टीम राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में शामिल हो गई है.
ऑनर किलिंग पर बेस्ड ये फिल्म दलित लड़के और सवर्ण लड़की की प्रेम कहानी है
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

ऑनर किलिंग पर बेस्ड ये फिल्म दलित लड़के और सवर्ण लड़की की प्रेम कहानी है, जिसका 'अंत' ऑनर किलिंग से होता है. फिल्म जाति के दुष्चक्र को भी समझाती हुई नजर आई, जिसके जद में आकर कई जिंदगियां खत्म हो जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×