ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo: महिला पत्रकार का आरोप, साजिद ने मेरे सामने खोल दी जिप

येलो ग्लास ड्रेगन ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में महिला पत्रकार ने अपनी आपबती सुनाई है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मी टू मूवमेंट कैंपेन के तहत फिल्म मेकर साजिद खान पर संगीन आरोप लगाएं हैं. उनके साथ काम कर चुकी असिस्टेंट डायरेक्टर समेत सलोनी चोपड़ा समेत तीन महिलाओें ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सलोनी के अलावा साजिद की जबरदस्ती की शिकार हुईं दो महिलाओं में से एक पत्रकार हैं.दोनों ने ट्विटर पर साजिद खान की ज्यादती का जिक्र किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येलो ग्लास ड्रेगन ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में महिला पत्रकार ने अपनी आपबती सुनाई है-

पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक बार जब साजिद खान का इंटरव्यू उनके उस घर में गई, जहां वह अपनी बहन के साथ रहते थे. साजिद पूरे इंटरव्यू में उनसे बेहद अश्लील बात करते रहे और कहते रहे कि वो औरतों को खुश करना जानते हैं. इसके बाद वह उठने लगीं तो साजिद ने उनका रास्ता रोक लिया और मेरे गले को अपनी जीभ से चाटने लगे. मैं उन्हें धक्का देकर भाग निकली और विले पार्ले से वीटी तक पूरे रास्ते ट्रेन में रोती रही.

एक्ट्रेस रशेल व्हाइट ने भी साजिद पर लगाया आरोप

एक और एक्ट्रेस रशेल व्हाइट ने भी साजिद यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है, फिल्म हमशकल्स के लिए साजिद का मेरे पास फोन आया था. उसने मुझे घर पर बुलाया. जब मैंने कहा कि मैं घर असहज हूं तो उसने कहा- चिंता मत करो, मैं अपनी मां के साथ रहता हूं. वहां वे भी होंगी.'

साजिद की यौन प्रताड़ना की शिकार शालिनी चोपड़ा ने कहा है कि वह उससे हमेशा अश्लील बातें करते थे और वक्त-बेवक्त बुलाते थे. वह बरसों उसका सेक्सुअल हैरेसमेंट करते रहे. मी टू मूवमेंट ने उन्हें हिम्मत दिलाई और उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय को बयान किया. उन्होंने बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों पर भी महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है की बॉलीवुड में महिलाओं के लिए माहौल लगातार खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें : #MeToo में फंसे साजिद का ‘हाउसफुल-4’ से डब्बा गोल, फिल्म छोड़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×