ADVERTISEMENTREMOVE AD

साकीनाका रेप: CCTV फुटेज में कैद वारदात, लड़की को बेरहमी से मारता दिख रहा आरोपी

मुंबई के साकीनाका में हुए रेप केस से पूरे प्रदेश में आक्रोश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई (Mumbai) के साकीनाका में हुए क्रूरतापूर्ण दुष्कर्म मामले में 30 वर्षीय पीड़िता की हालत शनिवार को भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है. इस बीच मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है. बलात्कार के बाद आरोपी पीड़िता को बेरहमी से पीटता है और फिर पीड़िता को अधमरी हालत में टैंपो में रखकर फरार हो जाता है. 

रात होने की वजद से तस्वीरें थोड़ी धुंधली हैं साकीनाका पुलिस के बलवंत जाधव का कहना है कि ये सीसीवीटी फुटेज आरोपी को सजा दिलाने में अहम सबूत साबित होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने कहा कि स्थानीय निवासी मोहन चव्हाण (45) के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को नृशंस अपराध के घंटों बाद गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.

शक्ति अधिनियम पारित करने की उठी मांग

पुलिस ने गंभीर हालत में पीड़िता को तुरंत घाटकोपर के बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस दल महिला के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपना बयान दर्ज कर सके, जिससे पूरे प्रकरण पर और स्पष्टता सामने आ सके.

इस घटना की महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे, कई महिला कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने कड़ी निंदा की है, जिनमें से कई ने शक्ति अधिनियम को तत्काल पारित करने की मांग की है. शक्ति अधिनियम में दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रस्ताव है.

शुक्रवार से शुरू हुए राज्य के सबसे बड़े गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर लोगों को झकझोरने वाले इस अपराध में अन्य लोगों की संलिप्तता और जांच की निगरानी शीर्ष पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

रेप केस पर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल का बयान

गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई के साकी नाका इलाके में जो कल रेप की घटना सामने आई है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और मन दुखी करने वाली है.

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पीड़िता का अभी भी उपचार चल रहा है और महिला का बयान दर्ज होने के बाद पूरे मामले की सच्चाई क्या है वह सामने आयेगी. पुलिस को इस बारे में कल ही हिदायत दे दी गई थी कि इस पूरे मामले की सघन जांच की जाए. अगर कोई और भी इस मामले में आरोपी है तो उसकी भी गिरफ्तारी की जाए और जांच की जाए.
दिलीप वलसे पाटिल, गृहमंत्री, महाराष्ट्र
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को मैंने यह हिदायत भी दी है कि इस मामले की जांच से जुड़ी अपडेट मुझसे लगातार शेयर की जाए. जो भी इस मामले में दोषी हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. मैं खुद इस मामले की जांच पर अपनी नजर बनाए हुए हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×