ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस का सलमान, ठाकरे और कपिल शर्मा पर पैसा बकाया

सलमान के स्टॉफ का कहना है कि सलमान और उनके परिवार को इसके बारे में जानकारी नहीं है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई पुलिस के ई-चालान का जुर्माना नहीं भरा है. पुलिस को पूरे मुंबई में ई-चालान से करीब 119 करोड़ की वसूली करनी है. चालान, गाड़ी तेज चलाने, जेब्रा क्रॉसिंग के वॉयलेशन, सिग्नल तोड़ने और नो एंट्री जैसे कई अपराधों में ये चालान जेनरेट किए गए हैं. पुलिस का आरोप है कि ई-चालान सिस्टम का दुरुपयोग किया जा रहा है.

राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री दिवाकर राउते के बेटे, राज ठाकरे, कपिल शर्मा, एनसीपी लीडर अजीत पवार और बीजेपी नेता रामकदम सहित कई लोगों के नाम पर भी ई-चालान जेनरेट किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ई-चालान की शुरूआत 2018 में अक्टूबर के महीने में हुई थी. एक आरटीआई के मुताबिक, अभी तक 52 लाख ई-चालान जेनरेट हुए हैं. इनमें करीब 172.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. लेकिन अभी तक केवल 53.8 करोड़ की ही वसूली हो पाई है.

अरबाज खान प्रोडक्शन्स लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड व्हीकल पर 4000 रुपये का जुर्माना है. सलमान खान के स्टॉफ के लोगों का कहना है कि सलमान और उनके परिवार को इन जुर्मानों के बारे में जानकारी नहीं है.

वहीं आदित्य ठाकरे के खिलाफ 6 ट्रैफिक वॉयलेशन का आरोप है. कपिल शर्मा को भी 2000 रुपये का जुर्माना भरना है. जब मुंबई मिरर नेॉ एक्टर अर्जुन कपूर से कांटेक्ट किया तो उन्होंने कांटेक्ट के बाद तीन बार की ओवर स्पीडिंग का जुर्माना भर दिया.

सोर्स: मुंबई मिरर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×