ADVERTISEMENTREMOVE AD

#AirForceDay पर सेना ने दिखाया शौर्य, PM और राष्ट्रपति ने दी बधाई

आज है 84वां एयर फोर्स डे: वायु सेना ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, पीएम का कहा- जवानों और उनके परिवार को सैल्यूट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज 84वां वायुसेना दिवस है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वायुसेना दिवस पर जवानों को बधाई दी. जहां वायु सेना ने अपना दमखम पूरी दुनिया को दिखाया. वायु सेना ने परेड में पहली बार हल्का लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया है. यह इस साल आयोजित एयर शो के आकर्षण का केन्द्र है.

इस मौके पर एयर फोर्स ने देशी सारंग को भी परेड का हिस्सा बनाया है. सारंग हेलीकॉप्टर ने हवाई करतब कर दुनियाभर में अपनी ताकत का इजहार किया है. एयर शो के दौरान रंग-बिरंगे पैराशूट्स में वायु सेना के जवानों ने आकाश में पैराग्लाइडिंग कर लोगों को आकर्षित किया. इससे पहले वायु सेना प्रमुख अरूप साहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी वायुसेना की काबलियत पर पूरे देश को गर्व है, पिछले 8 दशकों में इंडियन एयर फोर्स और प्रोफेशनल हो गई है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में वायु सेना के जवानों के साथ अपनी एक फोटो लगाकर जवानों को बधाई दी. मोदी ने कहा, मैं वायुसेना डे के मौके पर जवानों और उनके परिवार को सैल्यूट करता हूं.

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हो रहे भव्य कार्यक्रम की एक झलक देखिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×