भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने चेक गणराज्य की अपनी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर एक और खिताब अपने नाम कर लिया है.
शनिवार को इस शानदार जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और झाओजुआन यांग की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराकर पैन पेसिफिक ओपन का महिला डबल्स फाइनल जीत लिया.
सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी ने अब तक तीन टूर्नामेंट एक साथ खेले हैं. पिछले महीने इस जोड़ी ने सानिया की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को 7-5, 6-4 से हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था.
हालांकि, यूएस ओपन मुकाबले में सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की शीर्ष वरीय जोड़ी मिक्स्ड डबल्स मुकाबले के दूसरे दौर में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेज्सीकोवा और क्रोएशिया के मारिन ड्रैगांजा से हारकर बाहर हो गई थी.
तीसरी बार जीता है ये खिताब
सानिया ने चार साल में तीसरी बार जापान ओपन का खिताब जीता है. इससे पहले सानिया ने साल 2013 और 2014 में यह खिताब जीता था. हालांकि बीते साल वह इस हासिल करने में नाकामयाब रही थीं. सानिया अपने करियर में अबतक 40 डबल्स मुकाबले जीत चुकी हैं, जिनमें से 18 मुकाबलों में उन्होंने साल 2015 की शुरुआत के बाद जीत दर्ज कराई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)