शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED की तरफ से समन भेजा गया है. वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉडरिंग केस में समन भेजा गया है. मंगलवार को उन्हें ED दफ्तर में पेश होना होगा. वर्षा को पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार सेहत के आधार पर पेश नहीं हुई थी.
वहीं इस मसले पर संजय राउत ने कहा है कि मैंने अभी तक कुछ भी नही कहा है. सिर्फ बीजेपी के लोग बता रहे है कि मुझे ईडी की नोटिस जारी की है. मुझे तो अभी तक कोई नोटिस नही मिली है. शायद बीजेपी ऑफिस में अटक गई है. मैंने नोटिस देखने के लिए अपना आदमी बीजेपी ऑफिस भेजा है. ये सब राजनीति हो रही है और कुछ नही. में आज दोपहर 2 बजे शिवसेना भवन में इस विषय पर विस्तार में बात करूंगा.
ईडी ने पिछले साल अक्टूबर से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी में कुछ अधिकारियों की जांच कर रहा है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि जो भी कोई बीजेपी और उनके नेता के खिलाफ बोलेगा उसके पीछे ED, CBI लगाना. ED का इस तरह से राजकारण से इस्तेमाल महाराष्ट्र में कभी नहीं देखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)