ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को PMC मनी लॉन्डरिंग केस में समन

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि जो भी कोई बीजेपी और उनके नेता के खिलाफ बोलेगा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED की तरफ से समन भेजा गया है. वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉडरिंग केस में समन भेजा गया है. मंगलवार को उन्हें ED दफ्तर में पेश होना होगा. वर्षा को पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार सेहत के आधार पर पेश नहीं हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस मसले पर संजय राउत ने कहा है कि मैंने अभी तक कुछ भी नही कहा है. सिर्फ बीजेपी के लोग बता रहे है कि मुझे ईडी की नोटिस जारी की है. मुझे तो अभी तक कोई नोटिस नही मिली है. शायद बीजेपी ऑफिस में अटक गई है. मैंने नोटिस देखने के लिए अपना आदमी बीजेपी ऑफिस भेजा है. ये सब राजनीति हो रही है और कुछ नही. में आज दोपहर 2 बजे शिवसेना भवन में इस विषय पर विस्तार में बात करूंगा.

ईडी ने पिछले साल अक्टूबर से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी में कुछ अधिकारियों की जांच कर रहा है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि जो भी कोई बीजेपी और उनके नेता के खिलाफ बोलेगा उसके पीछे ED, CBI लगाना. ED का इस तरह से राजकारण से इस्तेमाल महाराष्ट्र में कभी नहीं देखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×