ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपना चौधरी के इनकार पर कांग्रेस ने जारी किया मेंबरशिप फॉर्म

कल खबर आई थी कि सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को खारिज करने के बाद पार्टी ने पलटवार किया है. दिया है. कांग्रेस ने सपना चौधरी के दावे को गलत बताते हुए उनका पार्टी मेंबरशिप फॉर्म जारी किया है.

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी ने कहा था कि वे किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करने वाली नहीं हैं. वे सभी पार्टियों के लोगों से मिलती हैं. उन्होंने फिलहाल कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. जिस दिन वे ऐसा करेंगी, इसकी घोषणा करेंगी. सपना ने आगे कहा कि उनका पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है. वे कलाकार हैं और कलाकार ही रहेंगी.

कांग्रेस का पलटवार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना चौधरी का मेंबरशिप फॉर्म जारी करते हुए सपना के दावे को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि शनिवार को सपना और उनकी बहन ने आकर मेंबरशिप फॉर्म भरा, जिस पर उनके साइन भी हैं.

बता दें सपना चौधरी ने दावा किया था कि शनिवार को उनकी कांग्रेस ज्वाइन करते हुए जो फोटो जारी हुई थी वो पुरानी है. इस फोटो में वे नरेंद्र राठी के साथ फॉर्म भरते हुए दिखाई दे रही थीं.

प्रियंका गांधी के साथ फोटो को भी उन्होंने पुराना करार दिया था. हालांकि प्रियंका से पिछले 2-3 दिनों में मुलाकात के सवाल पर सपना ने इनकार नहीं किया था. बता दें उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी सपना चौधरी को कांग्रेस ज्वाइन करने पर बधाई दी थी.

कल खबर आई थी कि सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.
शनिवार को यह भी खबर आई थी कि सपना मथुरा से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि देर रात आई कांग्रेस की लिस्ट में महेश पाठक को मथुरा से टिकट देने का ऐलान कर दिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के कामकाज के मुद्दे पर सवाल पूछने पर सपना ने कहा कि उन्हें राजनीति से लेना देना नहीं है. यह सरकार ही जाने. बता दें सपना पिछले कुछ समय से कांग्रेस के संपर्क में थीं. पिछले दिनों उन्हें कांग्रेस हेडक्वार्टर में भी देखा गया था.

कौन हैं सपना

सपना चौधरीअपने मशहूर डांस के लिए हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत पूरी हिंदी बेल्ट में मशहूर हैं. सपना चौधरी, बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो के जरिए उन्हें ऑल इंडिया लेवल पर नाम मिला था. सपना, बतौर स्टेज परफॉर्मर काफी लोकप्रिय हैं. उनका गाना ‘’हट जा ताऊ’’ और ‘तेरी आंखों का काजल’ काफी लोकप्रिय था.

सपना चौधरी का विवादों से भी संबंध रहा है. वे अपनी एक रागिनी के चलते आलोचना का शिकार हो गई थीं. बिगड़ग्या नाम की रागिनी में उन्होंने कुछ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी.

पढ़ें ये भी: जानिए कौन हैं ‘देसी क्वीन सपना चौधरी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×