ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में सपना चौधरी के शो में भगदड़, एक की मौत, दर्जन भर घायल

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में लोगों ने जमकर बवाल काटा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के बेगूसराय में छठ उत्सव के दौरान आयोजित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल हुआ. सपना के डांस परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों ने इतना हंगामा किया कि भगदड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई.

जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम सज्जन कुमार (20 साल) था, जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के बदिया गेहूंनी निवासी अशोक पासवान का बेटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

11वें छठ महोत्सव के मौके पर सपना चौधरी गुरुवार की रात बेगूसराय पहुंची थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी परफॉर्मेंस देखने वहां करीब पचास हजार लोग पहुंचे. देर रात 12 बजे सपना स्टेज पर आईं. इसी बीच सपना को करीब से देखने के लिए लोग आगे स्टेज की ओर बढ़ने लगे. यहीं से धक्का मुक्की भी शुरू हो गई. धीरे-धीरे मामला बढ़ गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे और कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों को दर्शकों पर लाठी चार्ज करनी पड़ी. इसके बाद स्थिति को काबू में होते न देख आयोजकों ने प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया और लोगों से जाने की अपील की. सपना सिर्फ दो गानों पर डांस करके ही वापस लौट गईं.

भारी संख्या में लोगों की भीड़ होने के कारण लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×