ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर से ध्यान भटका रहे हैं पीएम मोदी: पाकिस्तान का जवाब

अजीज का यह बयान तब आया है जब पाक के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर को आमंत्रित किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण पर पाकिस्तान सोमवार शाम को ही प्रतिक्रिया दे दी. पाकिस्तान के विदेश नीति सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर मोदी बलूचिस्तान का नाम लेकर कश्मीर मुद्दे से दुनिया का ध्यान भटकाना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांच हफ्तों से कश्मीर में जो चल रहा है उस पर से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ने बलूचिस्तान का नाम लिया है. कश्मीर में हजारों युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. 70 मारे गए हैं और छह हजार घायल हैं. इसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है.  
सरताज अजीज, विदेश नीति सलाहकार, पाक

‘भारत रॉ के जरिए बलूचिस्तान में आतंक फैला रहा है’

अजीज ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र करना साफ बताता है कि भारत रॉ के जरिए बलूचिस्तान में आतंक को हवा दे रहा है.

पाक से आया औपचारिक बुलावा

अजीज का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने सोमवार को भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया है. एस. जयशंकर को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत के लिए इस्लामाबाद बुलाया गया है.

भारत, पाकिस्तान पर जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को ट्रेनिंग देने का आरोप लगाता रहा है, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि वह सिर्फ नैतिक और राजनयिक सहायता करता है.

पीएम ने उठाया मुद्दा

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए अपने भाषण में मोदी ने कहा कि बलूचिस्तान के लोग उन्हें अपना मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

कुछ दिन पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में जिक्र किया था कि गिलगित, बाल्टिस्टान और बलूचिस्तान में पाकिस्तान हिंसा फैला रहा है, आम नागरिकों का दमन कर रहा है. उसके बारे में भी बात होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×