ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 में BJP को कम सीटें दीं तो घाटे में रहा सट्टा बाजार:पीएम मोदी

पांच साल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने बहुमत वाली सरकार के साथ वापसी का दावा किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांच साल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुमत वाली सरकार के साथ वापसी का दावा किया है. 2019 के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने कहा कि चुनाव पूर्ण गठबंधन के आधार पर दूसरी बार सरकार बनेगी. इस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पीएम के साथ थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Satta Bazar को लगा था झटका

6 फेज के चुनाव के बाद कोई भी सीटों की सही तस्वीर बताने की स्थिती में नहीं है. कुछ जानकार एनडीए को बहुमत ना मिलने की बात बी कर रहे हैं. इसी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा

16 मई को पिछली बार चुनाव परिणाम आए थे, 17 मई को देश में सट्टाबाजों को बड़ा नुकसान हुआ था. क्योंकि वो बीजेपी को 218 सीट दे रहे थे. 17 मई, 2014 से ईमानदारी की शुरुआत हुई थी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां

पीएम मोदी ने कहा

हमारी सक्षम सरकार में एग्जाम, नवरात्र, रमजान और आईपीएल के बीच भी चुनाव हो रहे हैं. पहले चुनाव करवाने के लिए आईपीएल को बाहर ले जाना पड़ता था.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने नहीं लिए सवाल

एक पत्रकार ने पीएम से सवाल पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि अध्यक्ष सबसे बड़े हैं, वो ही जवाब देंगे. दूसरी बार सवाल पूछने पर अमित शाह ने कहा- ‘मैंने जवाब दे दिया ना, हर सवाल का जवाब पीएम मोदी दें ये जरूरी नहीं.’

0

प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन

हालांकि बीजेपी की अनुशासन समिति ने प्रज्ञा को नोटिस देकर दस दिन में जवाब देने को कहा है. लेकिन पार्टी अध्यक्ष उनके समर्थन में कड़े नजर आए. शाह ने कहा:

प्रज्ञा की उम्मीदवारी भगवा आतंकवाद के फर्जी आरोप के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है.
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

शाह ने दावा किया कि महात्मा गांधी की विचारधारा के लिए बीजेपी सरकार ने जो किया वो 55 साल में नहीं हुआ.

चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए शाह ने डेढ़ साल में बीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया. उन्होंने ममता बनर्कजी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पूरे देश में चुनाव हो रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में ही हिंसा क्यों हो रही है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×