ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनएन वोहरा की जगह सत्यपाल मलिक बने जम्मू-कश्मीर के नए गवर्नर

लालजी टंडन को बिहार का नया गवर्नर बनाया गए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • सत्यपाल मलिक बने जम्मू-कश्मीर के नए गवर्नर
  • लालजी टंडन को बिहार का नया गवर्नर बनाया गया
  • सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के गवर्नर बनाए गए
  • बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की गवर्नर बनाई गईं

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया गवर्नर बनाया गया है. वो एनएन वोहरा की जगह लेंगे. वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्हें 2013 में फिर से राज्यपाल का कार्यभार सौंपा गया था. करीब 10 साल से वो राज्य के गवर्नर पद पर थे. सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाए जाने का कदम बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. क्योंकि वो कर्ण सिंह के बाद पहले ऐसे राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले नेता हैं जिन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वोहरा से पहले राज्य के गवर्नर रहे एसके सिन्हा सेना से आते थे. सिन्हा से पहले राज्य के गवर्नर गिरीश चंद्र सक्सेना थे, जो खुफिया एजेंसी रॉ के डायरेक्टर रह चुके हैं.

पिछले साल सितंबर में बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए गए मलिक ऐसे समय में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे जब वहां राज्यपाल शासन लगा हुआ है. 72 साल के सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर में कर्ण सिंह के बाद पहले ऐसे राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले नेता हैं जिन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सिंह 1965 से 1967 तक राज्यपाल थे. उससे पहले, सिंह जम्मू कश्मीर के भारतीय संघ में विलय के पश्चात सदर-ए-रियासत थे.

मलिक केंद्रीय संसदीय कार्य और पर्यटन राज्यमंत्री रह चुके हैं. वो केंद्र एवं उत्तरप्रदेश सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वो दो बार राज्यसभा और एक बार 1989-1990 में लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. मलिक 1974-1977 के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे हैं. अपने राजनीतिक करियर में कई संसदीय समितियों के अध्यक्ष और सदस्य रहे हैं. भारतीय क्रांतिदल, लोकदल, कांग्रेस, जनता दल और बीजेपी से जुड़े रहे हैं सत्यपाल मलिक.

कई राज्यों में फेरबदल

जम्मू-कश्मीर में फेरबदल के अलावा बिहार समेत कई राज्यों में गवर्नर बदले गए हैं. लालजी टंडन को बिहार की जिम्मेदारी मिली है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खास वरिष्ठ बीजेपी नेता टंडन तब अहम वार्ताकार थे जब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मायावती के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उन्हें 2004 में साड़ी वितरण त्रासदी में आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि तब 21 महिलाओं और एक बच्चे की जान चली गयी थी.

सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के और बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की गवर्नर बनाई गई हैं. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी अब त्रिपुरा के गवर्नर होंगे. त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय मेघालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. मेघालय के राज्यपाल गंगाप्रसाद का ट्रांसफर सिक्किम कर दिया गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×