हरियाणा विधानसभा में हुए जैन मुनि के प्रवचन पर ट्वीट करके फंसे सिंगर विशाल ददलानी के मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की जा रही है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने जैन मुनि से चंडीगढ़ जाकर बात की. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश भी दिया.
जैन मुनि से सीएम केजरीवाल फोन पर पहले ही माफी मांग चुके हैं. वहीं ददलानी ने भी कई बार ट्वीट करके माफी मांगी है. विशाल ददलानी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.
दिल्ली विधानसभा में भी मुनि का प्रवचन!
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा है कि दिल्ली विधासभा में जैन मुनि का भाषण करवाया जा सकता है. लेकिन इसका अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को है. उनसे बात की जा सकती है. हालांकि अभी इस पर विचार किया जा रहा है.
‘विशाल को जैन धर्म के बार में कुछ नहीं पता’
जैन मुनि ने कहा कि वह विशाल से नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ददलानी को जैन धर्म के बारें में कुछ पता है और न ही उनकी आस्था के बारे में. इसलिए उनके माफी मांगने या न मांगने का सवाल नहीं उठता.
रविवार को विशाल ददलानी ने हरियाणा विधानसभा में हुए जैन मुनि के प्रवचन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद से बवाल मच गया था. अब ददलानी बार-बार ट्विटर पर जैन मुनि से माफी मांग रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)