ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों से घिरे चारधाम प्रोजेक्ट की परियोजनाओं को SC की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस योजना के रुके हुए प्रोजेक्ट अगले आदेश तक रुके ही रहेंगे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की महत्वाकांक्षी चारधाम विकास योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को अपनी सहमति दे दी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस योजना के रुके हुए प्रोजेक्ट अगले आदेश तक रुके ही रहेंगे. इस योजना के तहत उत्तराखंड के चार धामों (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) को ऑल-वेदर सड़कों से जोड़ा जाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनजीटी ने दी थी इस योजना को मंजूरी

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक कमेटी का गठन करते हुए चार धाम योजना के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी थी. यह कमेटी प्रोजेक्ट्स से संबंधित पर्यावरणीय मामलों की देखरेख के लिए गठित की गई थी.

इसके बाद एनजीटी के इस आदेश पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दाखिल हुई. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस विनीत सारन ने केंद्र से हलफनामा पेश करने को कहा.

पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

27 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12,000 करोड़ रुपये की चारधाम महामार्ग विकास योजना का शिलान्यास किया था. इसका मकसद उत्तराखंड में चारों धामों के लिए सड़कों को दुरुस्त करना है.

इस योजना में 900 किलोमीटर लंबी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है. पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में पेड़ों और पहाड़ों को काटने के तरीकों को लेकर इस योजना पर सवाल उठ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डंपिंग नीति पर भी उठे सवाल

पहाड़ों से निकले मलबे की डंपिंग नीति पर भी सवाल उठे थे. बताया जा रहा है कि मोड़ों पर डंपिंग की जा रही है. कई जगहों पर ऐसे मोड़ हैं, जहां बरसाती झरना या गदेरा नीचे आता है. इनके लिए रास्ता नहीं दिया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बारिश के दौरान इससे नदी और डंपिंग दोनों को नुकसान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

केदारघाटी पर्यावरण के लिहाज से काफी संवेदनशील है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, 2013 त्रासदी के बाद भी सबक नहीं लिया गया है. आपदा के बाद कई समितियां बनाई गईं, लेकिन उनकी सिफारिशों पर अब तक अमल नहीं किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×