ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIVE | नोट बदलवाने पहुंचे राहुल, ‘गरीब परेशान, सूट-बूट वाले मस्त’

वहीं केजरीवाल से शाह ने पूछा क्या आप कालेधन रखने वालों के साथ हैं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी पहुंचे नोट बदलवाने

वहीं केजरीवाल से शाह ने पूछा क्या आप कालेधन रखने वालों के साथ हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटोःPTI)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एटीएम और बैंकों के बाहर आम लोग खड़े हैं. सूट-बूट वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

लोग घंटों से लाइन मैं खड़े हुए हैं. गरीब व्यक्ति को कष्ट हो रहा है. मैं यहां अपने 4000 रुपए बदलने आया हूं. जब मैं यहां पहुंचा तो लोगों को अंदर कर दिया. मैं यहां लाइन में खड़े होने आया हूं. मीडिया वालों, उनके करोड़पति मालिकों और पीएम मोदी को तकलीफ समझ में नहीं आएगी. यहां पर मेरे लोगों को कष्ट हो रहा है, इसलिए मैं उनके साथ खड़े होने आया हूं.
राहुल गांधी
2:10 PM , 11 Nov

अमित शाह ने कहा सात दिन में सुचारू होगी व्यवस्था

ATM से 500-1000 रुपए के नए नोट निकालने के मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ी बात कही हैं. शाह ने कहा ATM से कुछ दिनों तक सिर्फ 100 रुपए के नोट ही निकल पाएंगे.

नए नोटों को निकालने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता हैं क्योंकि ATM नोटों के साइज और वजन के हिसाब से ऑपरेट होती है. नए नोटों का साइज और वजन दोनों मशीन के मुताबिक नहीं हैं. इसको लागू होने में करीब सात दिन लग जाएंगे.

अमित शाह का विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या केजरीवाल काले धन के समर्थन में हैं. उनके मुताबिक कालेधन पर प्रहार से राजनीतिक दल बौखला गए हैं. शाह ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कालेधन पर प्रहार से बीएसपी में आर्थिक आपातकाल आ गया है.

अमित शाह ने दावा किया कि सरकार स्विस बैंक से भी कालाधन निकाल कर लाएगी. साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:46 PM , 11 Nov

सुप्रीम कोर्ट करेगा विमुद्रीकरण के खिलाफ सुनवाई

सरकार के 1000 और 500 के नोट बंद करने के खिलाफ दाखिल दो याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने की मांग मान ली है. याचिका में कहा गया है कि सरकार के फैसले से नागरिकों के जीवन और व्यापार के अधिकार का हनन होता है.

पॉवर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लेगी पुराने नोट

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीज (डिशकॉम) ने बिजली बिल चुकाने के लिए पुराने 500 और 1000 के नोटों को लेने का फैसला लिया है. यह नोट कल तक स्वीकार किए जाएंगे.

0
1:46 PM , 11 Nov

ATM सर्विस का सामान्यीकरण होने में लगेंगे दस दिन

वहीं केजरीवाल से शाह ने पूछा क्या आप कालेधन रखने वालों के साथ हैं.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के हवाले से कहा गया कि एटीएम सर्विस को ठीक तरह से चालू होने में करीब दस दिन लग जाएंगे. इसका कारण एसबीआई मशीनों की बड़ी संख्या है.

शुक्रवार को एसबीआई के 29,176 एटीएम चालू हो चुके हैं. लेकिन ये देश भर में चल रहे एसबीआई एटीएम के आधे से भी कम हैं.

1:46 PM , 11 Nov

ICICI ने केवल अपने ग्राहकों के लिए खोले ATM

आज से आईसीआईसीआई एटीएम खुल गए हैं लेकिन केवल बैंक के कस्टमर्स ही फिलहाल इससे पैसा निकाल पाएंगे. हांलांकि एनपीसीआई स्विच के काम शुरू करने के बाद दूसरे बैंक के कस्टमर्स भी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.

इसके अलावा आईसीआईसीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए डेबिट कार्डस की डेली लिमिट दोगुनी कर दी है. साथ ही अपने विश्वसनीय ग्राहकों के लिए इसमें 20% की छूट और दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Nov 2016, 1:46 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×