ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मंजूरी की खबरों पर मंत्रालय ने कहा- बैठक जारी

केंद्र सरकार के पैनल ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की मंजूरी को लेकर की शिफारिश, आखिरी फैसला ड्रग कंट्रोलर पर

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि ड्रग्स रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की मंजूरी को लेकर सिफारिश की है. लेकिन आखिरी फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) का ही होगा. इन तमाम खबरों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पैनल ने ड्रग कंट्रोलर को कुछ सिफारिशें दी हैं और बैठक अभी जारी है. अंतिम फैसला ड्रग कंट्रोलर का होगा. हालांकि बताया जा रहा है कि डीसीजीआई की तरफ से अब इस वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया है कि फिलहाल एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी है और किसी भी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा गया है. कमेटी ने अपने सभी सुझाव और सिफारिशें ड्रग कंट्रोलर को दे दी हैं, जिसके बाद अब कुछ ही देर में वैक्सीन की मंजूरी को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

0

तीन वैक्सीन मंजूरी की कतार में

मंजूरी के लिए ऑक्सफोर्ट-एस्ट्राजेनेका के अलावा भारत बायोटेक और फाइजर वैक्सीन भी कतार में हैं. भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार की है. वहीं, पुणे स्थित SII ने COVID-19 वैक्सीन के लिए ग्लोबल फार्मा कंपनी AstraZeneca और Oxford यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. फाइजर ने बायोएनटेक के साथ मिलकर अपनी कोरोना वैक्सीन बनाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×