जहां विदेश मंत्री के यूएन में दिए भाषण पर पीएम ने उनकी तारीफ की वहीं अन्य पार्टिसों से उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. देश भर के कई नेता उनके भाषण को अपने-अपने नजरिये से देख रहे हैं. पीएम मोदी ने विदेश मंत्री के भाषण को काफी प्रभावित बताया.
क्यों नहीं लिया पाक का नाम?
विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहीं भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. इसे लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विदेश मंत्री के भाषण से निराश हैं, पाक को खुले तौर पर आतंकवादी देश क्यों नहीं कहा.
शशि थरूर ने की तारीफ
कांग्रेस के ही एक दूसरे नेता शशि थरूर ने विदेश मंत्री के भाषण को अच्छा कहा. उन्होंने कहा कि सभी विदेश मंत्रियों की तरह सुषमा स्वराज का भाषण भी अच्छे ढंग से लिखा गया था. मुझे लगता है कि उनके मेसेज का मुख्य विषय अच्छा था. भारत इस मेसेज के साथ खड़ा हो सकता है.
शिवसेना भी की आलोचना
विदेश मंत्री के भाषण पर उनके अपने सहयोगी दल ने भी आलोचना की है. शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि यूएन में भाषण देने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. नवाज शरीफ से खुले तौर पर अपने भाषण में हमारा नाम लिया था, तो हम उसका नाम क्यों नहीं ले सकते?
बीजेपी नेताओं ने की जमकर तारीफ
जहां विदेश मंत्री के भाषण को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं उनकी पार्टी के लोगों ने जमकर तारीफ की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)