बिग बॉस 10 के विवादित कंटेस्टेंट और खुद को संत कहने वाले स्वामी ओम का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 63 साल के स्वामी ओम ने दिल्ली में आखिरी सांस ली. अभी हाल ही में उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद दिल्ली के एम्स में उनका इलाज हुआ था, हालांकि वो कोरोना से ठीक हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. स्वामी ओम ने बिग बॉस के 10वें सीजन में हिस्सा लिया था.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
विवादों से नाता
स्वामी ओम लगातार विवादों में रहे हैं. चाहे न्यूज चैनल पर महिला को थप्पड़ मारना हो या बिग बॉस में दूसरे कंटेस्टेंट के साथ अभद्रता करना हो. यहां तक कि बिग बॉस शो से लौटकर उन्होंने सलमान की बुराई की और सलमान खान को थप्पड़ मारने का भी दावा तक किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)