ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के पीछे बहुत बड़ी ताकतः CJI 

इस मामले में सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच खास सुनवाई कर रही है. रंजन गोगोई भी इसका हिस्सा हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के पीछे बहुत बड़ी ताकतः CJI

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने शनिवार को दावा किया कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में है. सीजेआई गोगोई पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोप लगने की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सार्वजनिक महत्व के एक मामले की तत्काल सुनवाई के दौरान कहा उन्होंने कहा, "जब तक मेरा कार्यकाल खत्म नहीं हो जाता, मैं इस पीठ में बैठूंगा और बिना डरे और निष्पक्षता के साथ अपना कर्तव्य निभाऊंगा."

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, "चीजें बहुत दूर चली गई हैं. न्यायपालिका को बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता." उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को अस्थिर करने की एक बड़ी साजिश है, जो कि अब तक स्वतंत्र बना हुआ है.

सीजेआई ने कहा कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली और आपराधिक रिकॉर्ड वाली महिला के पीछे बहुत बड़ी ताकत है.

1:46 PM , 20 Apr

CJI पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:43 PM , 20 Apr

सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप पर CJI बोले, ज्यूडीशियरी की आजादी खतरे में

अपने ऊपर लगाए जा रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि न्यायपालिका की आजादी बेहद खतरे में हैं. ये आरोप न्यायपालिका को अस्थिर करने की 'बड़ी साजिश' का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाले के पीछे कोई बड़ी ताकत है.

12:31 PM , 20 Apr

स्पेशल बेंच ने कहा, मीडिया संयम बरते

मीडिया में आई सीजेआई के खिलाफ यौन प्रताड़ना से जुड़ी रिपोर्टों पर स्पेशल बेंच ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच ने आरोपों पर कोई आदेश पारित नहीं किया है. बेंच ने मीडिया ने इस मामले में संयम बरतने और ज्यूडीशियरी की आजादी का बचाव करने को कहा है. सीजेआई ने कहा कि उन पर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं.

12:19 PM , 20 Apr

मामले में स्पेशल बेंच की सुनवाई, CJI ने कहा- आरोप जवाब देने लायक नहीं

इस मामले में सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच खास सुनवाई कर रही है. रंजन गोगोई भी इसका हिस्सा हैं. इस बीच, उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा कि हर कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार हुआ है. इसमें कोई शक नहीं है. यह कर्मचारी वहां डेढ़ महीने से तैनात थी और मुझे नहीं लगता है कि उसके आरोपों का जवाब दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Apr 2019, 12:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×