दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई हफ्तों से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. लेकिन बार-बार ट्रैफिक जाम के आरोप लग रहे हैं. दिल्ली पुलिस कई बार प्रदर्शनकारियों से अपील कर चुकी है कि वो कहीं और जाकर प्रदर्शन करें. जिसके बाद अब प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बसों के लिए रास्ता छोड़ने का फैसला किया है. अब इस रोड से स्कूल बसें गुजर सकती हैं.
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के एक ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा,
“डियर दिल्ली पुलिस, हमारे भी बच्चे हैं. हम समझते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों की स्कूलिंग और भविष्य के लिए चिंता करते हैं. हमारे कई बच्चे अभी तक जामिया में हुई हिंसा के घावों से उभर रहे हैं. स्कूलों को ध्यान में रखते हुए हम इस सड़क से स्कूल वैन और बसों को जाने का रास्ता देंगे.”
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां प्रदर्शन में हिस्सा लेने देशभर से लोग जुट रहे हैं. टेंट कें अंदर बने मंच से कोई भी अपने विचार रख सकता है. शाहीन बाग के इस प्रदर्शन को कई बड़ी हस्तियों का भी समर्थन मिल चुका है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड बंद है. कई लोग इस रोड को खोलने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से जाम का सामना करना पड़ता है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. वकील अमित साहनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि पुलिस को इस रास्ते को खोलने के लिए निर्देश जारी किए जाएं. इससे पहले हाईकोर्ट से भी दिल्ली पुलिस और सरकार को निर्देश जारी हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)