ADVERTISEMENTREMOVE AD

TIME मैगजीन में शाहीनबाग की दादी का नाम, 100 शख्सियतों में शामिल

सीएए के खिलाफ शाहीनबाग में वहां से स्थानीय लोगों ने महीनों तक प्रदर्शन किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहीनबाग में सीएए बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली दादियों में से एक बिलकिस 'Times' मैग्जीन की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में बिलकिस आइकन कैटेगरी में जगह दी गई है, बिलकिस दिल्ली के शाहीनबाग में कई महीनों तक धरने पर बैठी रही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

82 साल की बिलकिस बानो को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह मिली है. बिलकिस दादी एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. महीनों तक वो वहां डटी रहीं. ये खबर आने के बाद बिलकिस सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं.

सीएए के खिलाफ शाहीनबाग में वहां से स्थानीय लोगों ने महीनों तक प्रदर्शन किया था, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थीं. शाहीन बाग का प्रदर्शन दिल्ली चुनाव में भी अहम मुद्दा बना था. महीनों तक चले प्रदर्शन के बाद कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन ने शाहीन बाग को खाली करा दिया था.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग की महिलाएं बोलीं- मां-बहनों पर पैसा लेने का आरोप न लगाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×