ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: जाफराबाद में पुलिस के सामने फायरिंग करनेवाला शाहरुख अरेस्ट

सोमवार को जाफराबाद में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख हवा में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल टी शर्ट में जो शख्स फायरिंग करता नजर आ रहा था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम शाहरुख बताया जा रहा है. हिंसा के बाद से ही उसकी तस्वीरें सामने आई थीं. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख नाम के उस शख्स को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को जाफराबाद में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख हवा में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था. पुलिस उसे रोकने की कोशिश भी कर रही थी, लेकिन वो लगातार फायरिंग कर रहा था.
सोमवार को जाफराबाद में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख हवा में पिस्टल लहराता हुआ नजर आया था.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी तनाव जारी है. हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: शाह के साथ बैठक को केजरीवाल ने बताया सकारात्मक

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रही. मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी इलाकों में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है. हालांकि इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत और एक दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी हो रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक उपद्रवी भीड़ ने यहां कई दुपहिया वाहनों को भी आग लगाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत,आज भी कई इलाकों में पत्थरबाजी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×