ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर शिलान्यास पर शंकराचार्य ने उठाए सवाल,कहा- ‘ये अशुभ घड़ी’

राम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी की मौजूदगी में 5 अगस्त को होना है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं. आने वाली 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास होगा, जिसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे. लेकिन शिलान्यास से ठीक पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये मंदिर की आधारशिला रखने का सही वक्त नहीं है. शंकराचार्य ने इसे अशुभ घड़ी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर शिलान्यास की तारीख 5 अगस्त के 'मुहूर्त' पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आमतौर पर हिंदू कैलेंडर के 'उत्तम काल' खंड में अच्छा काम किया जाता है. उन्होंने कहा,

“5 अगस्त की तारीख हिंदू कैलेंडर के दक्षिणायन भाद्रपद माह में पड़ रही है. 5 अगस्त को कृष्ण पक्ष की दूसरी तिथि है. शास्त्रों में भाद्रपद माह में घर/मंदिर के निर्माण की शुरूआत करना मना है.”
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

उन्होंने कहा कि विष्णु धर्म शास्त्र के अनुसार, भाद्रपद माह में शुरूआत करना विनाश का कारण बनता है. 'दैवाग्ना बल्लभ ग्रन्थ' कहता है कि भाद्रपद में बनाया गया घर गरीबी लाता है. शंकराचार्य ने कहा कि वास्तु राजाबल्लभ के अनुसार, भाद्रपद की शुरुआत शून्य फल देती है. उन्होंने आगे कहा, "अभिजीत मुहूर्त" के कारण इसे शुभ मानना भी सही नहीं है. जब तक सूर्य कर्क राशि में स्थित है, शिलान्यास श्रावण के महीने में ही किया जा सकता है, न कि भाद्रपद माह में."

विद्वानों के दूसरे भी तर्क

वहीं विद्वानों के अनुसार "चातुर्मास" में शुभ समय का कोई संयोग नहीं है. सोशल मीडिया पर भी कई ज्योतिषियों ने विभिन्न पंचांगों का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई है. उधर काशी विद्या परिषद के प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी ने कहा है कि हरिशयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी के बीच विवाह और शुभ कार्य करना मना है, लेकिन धार्मिक कार्यों के लिए पूजा मना नहीं है. श्री रामचरितमानस का उदाहरण देते हुए द्विवेदी ने कहा,

“जब राजा दशरथ महर्षि वशिष्ठ से भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में निर्णय लेने के लिए कहते हैं. तब ज्योतिष के प्रवर्तक महर्षि वशिष्ठ कहते हैं, जब श्री राम राज्याभिषेक करना चाहेंगे वही समय और दिन शुभ होगा.”
प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी

बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की 18 जुलाई को हुई बैठक में मंदिर निर्माण की दो तारीखें तय की गईं. इसके बाद पीएमओ को 3 अगस्त और 5 अगस्त की ये तारीखें भेजी गई थीं. जिसके बाद पीएमओ ने 5 अगस्त की तारीख पर मुहर लगाई. वहीं ये भी बताया गया कि पीएम मोदी शिलान्यास में हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×