सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी को प्रताड़ित करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में IPC की धारा 498 ए ( पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला को प्रताड़ित करना ) और 306 ( खुदकुशी के लिए उकसाना ) के तहत आरोप शामिल किए हैं.
जनवरी, 2014 में हुई थी मौत
सुनंदा पुष्कर की जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में मौत हो गई थी. इससे एक दिन पहले ही ट्विटर पर सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच नोक-झोंक हुई थी. तब मेहर और थरूर के बीच अफेयर की अटकलें लगने लगी थीं. बता दें कि शशि थरूर और सुनंदा की शादी साल 2010 में हुई थी.
इससे पहले फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका प र दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल करने को कहा था. स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में पुष्कर की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में SIT से कराने के संबंध में याचिका दाखिल की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)