ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीना हत्‍याकांड के राज खोलेगा ड्राइवर, कोर्ट ने बनाया सरकारी गवाह

ड्राइवर श्‍यामवर राय ने कहा है कि वह इस केस में अपने और दूसरे लोगों के रोल के बारे में अदालत के सामने खुलासा करेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस की गुत्‍थ‍ियां सुलझने के आसार बढ़ गए हैं. मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने मुख्‍य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर रहे श्‍यामवर राय को वायदा माफ गवाह बनने की मंजूरी दे दी है.

अदालत ने श्‍यामवर राय को इस केस में माफी भी दे दी है. इसके बाद श्‍यामवर राय ने कहा कि वह इस केस में अपने और दूसरे सभी लोगों के रोल के बारे में अदालत के सामने खुलासा करेगा.

मर्डर केस का चश्‍मदीद रह चुका है श्‍यामवर

कभी मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के विश्वासपात्र रहे ड्राइवर श्‍यामवर राय ने जेल से ही अदालत को चिट्ठी लिखकर गवाह बनने की इच्छा जताई थी.

श्‍यामवर पहले ही यह बात कबूल चुका है कि वह इस हत्‍याकांड का चश्‍मदीद गवाह रहा है. साथ ही अप्रैल, 2012 में शीना बोरा का गला दबाने और उसकी अधजली लाश को दक्षिणी मुंबई से 90 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में ठिकाने लगाने के वक्त वह मौजूद था.

गौरतलब है कि शीना बोरा की अधजली लाश पुलिस ने बरामद की थी, लेकिन इस वारदात पर अगस्त, 2015 तक किसी की नजर नहीं गई. बाद में घटना के सामने आने के बाद फॉरेंसिक जांच में पता चला कि अधजली लाश इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की ही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×