शीना बोरा हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. शीना की मां और हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने बुधवार को एक सीबीआई कोर्ट से कहा कि उनके पति पीटर मुखर्जी ने लालच और दुर्भावना से उनकी बेटी को गायब करवाया होगा.
पीटर पर लगाए आरोप
हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर पीटर पर आरोप नहीं लगाया. इंद्राणी ने कहा कि पीटर और उनके पूर्व चालक श्यामवर राय शीना के अपहरण, उसके लापता होने और सबूतों को नष्ट करने के पीछे हो सकते हैं.
इंद्राणी ने एक आवेदन में कहा, मेरे पास इस बात को मानने के ठोस कारण हैं कि पीटर मुखर्जी ने जो अब इकबाली गवाह बन चुके आरोपी श्यामवर राय समेत दूसरों की सहायता से 2012 में मेरी बेटी शीना का साजिश रचकर अपहरण किया होगा और उसे लापता कर दिया और बाद में सबूतों को खत्म कर दिया. उन्होंने आवेदन में पीटर का कॉल डाटा रिकॉर्ड CDR मांगा.
इंद्राणी ने कहा कि वो मानती हैं कि पीटर और दूसरों ने उन्हें फंसाने और गवाहों को प्रभावित करने के लिये हालात और सूचना में हेरफेर किया जिससे उस जघन्य अपराध के लिये उनकी गिरफ्तारी हुई जिसे उन लोगों ने किया होगा, उसे अंजाम दिये जाने में सहायता की होगी और उकसावा दिया होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)