ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीना मर्डर केस: गवाह का खुलासा- इंद्राणी ने दबाया था शीना का गला

शीना बोरा हत्याकांड में ड्राइवर श्यामवर राय के ताजा बयान के मुताबिक, इंद्राणी ने ही शीना का गला दबाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शीना बोरा मर्डर केस में अब सरकारी गवाह बन चुके श्‍यामवर राय ने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं. श्‍यामवर इस मामले में मुख्‍य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर रह चुका है.

इस केस में बचाव पक्ष के वकीलों को श्‍यामवर राय के बयानों की पूरी कॉपी दे दी गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को श्‍यामवर के बयानों को ठीक ढंग से उपलब्ध कराने को कहा था.

इंद्राणी ने शीना के ऊपर बैठकर उसका गला दबाया. उसने मेरी उंगली में काटा, जिससे खून बह गया. 
श्यामवर राय के बयान का हिस्सा

श्यामवर राय के 17 पेज लंबे बयान ने शीना बोरा की हत्या की रात के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनमें इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्ना का भी जिक्र है. हालांकि इनमें पीटर मुखर्जी का जिक्र नहीं है.

आखिर कैसे हुई शीना की हत्या

श्यामवर राय के बयान के मुताबिक, इंद्राणी ने उसे कार रोकने का आदेश दिया. कार में शीना भी मौजूद थी. इसके बाद शीना के मुंह पर कपड़ा रखने को कहा, जिसे राय ने मान लिया. इसके बाद इंद्राणी और संजीव खन्ना ने कार की बैक सीट पर पहुंचकर शीना का गला दबाना शुरू कर दिया. इस दौरान संजीव और श्यामवर राय शीना के हाथों को पकड़े हुए थे. राय ने शीना के बालों को भी पीछे से पकड़ रखा था.

इसके बाद श्‍यामवर राय ने शीना की बॉडी को रायगढ़ के जंगल में जलाने से जुड़ा खुलासा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटर के रोल पर खुलासा

श्यामवर राय को साल, 2015 के अगस्त महीने में अवैध हथियार रखने के आरोप में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. राय ने अपने बयान में कहा था कि सब कुछ होने के बाद उसे इंद्राणी की सेक्रेटरी ने एक पार्सल दिया था और उसे आदेश मिला कि वो अपनी 3 महीने की सैलरी लेकर जगह छोड़ दे.

लेकिन जब उसने घर पहुंचकर पार्सल खोला, तो उसमें एक कट्टा था, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया.

पीटर मुखर्जी के वकील मिहिर घीवाला ने इस बात की पुष्टि की है कि श्यामवर राय के बयान में उनके क्लाइंट पीटर मुखर्जी के खिलाफ कुछ भी नहीं है.

पीटर और खन्ना मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कैद हैं. वहीं इंद्राणी मुखर्जी भायखला जेल में महिला सेल में कैद हैं. इन लोगों को पिछले साल शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मर्डर केस के पीछे कुछ संपत्त‍ि विवाद होने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×