दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दीक्षित का 20 जुलाई को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 19 जुलाई को फोर्टिस-एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मेरी बड़ी बहन और दोस्त जैसी थीं शीला दीक्षित: सोनिया
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शीला दीक्षित के बारे में कहा, ''वह एक तरह से मेरी बड़ी बहन और दोस्त बन गई थीं. यह (उनका निधन) कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है. मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगी.''
कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि
दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी और प्रिंयका गांधी ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि.
कांग्रेस मुख्यालय लाया गया शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर उनके निजामुद्दीन स्थित आवास से कांग्रेस मुख्यालय लाया गया.
कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जा रहा है शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर
दिल्ली: शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर निजामुद्दीन स्थित उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जा रहा है.