एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को प्लेन का टिकट न मिलने पर ट्रेन के जरिए मुंबई तक का सफर तय करना पड़ा. एयर इंडिया के स्टाफ को सैंडल मारने के बाद एयर इंडिया ने न सिर्फ उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया बल्कि उनका मुंबई वापसी का टिकट भी कैंसल कर दिया था.
इसके बाद शिवसेना सांसद गायकवाड़ को मजबूरन ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, गायकवाड़ ने शुक्रवार शाम को अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और मुंबई के लिए निकल गए.
शुक्रवार सुबह गायकवाड़ टीवी पर यह बयान देते नजर आए थे कि उनका वापसी का टिकट बुक है इसलिए वह उसी फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे. सांसद के दुर्व्यवहार से नाराज फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने शुक्रवार को गायकवाड़ के हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी. इसके चलते एयर इंडिया ने गायकवाड़ का वापसी का टिकट कैंसल कर दिया. उनकी फ्लाइट शुक्रवार शाम 4 बजे की थी. इसके बाद उन्होंने इंडिगो में टिकट बुक कराया लेकिन इंडिगो ने भी उनका टिकट कैंसल कर दिया.
टिकट कैंसल होने और गायकवाड के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद शिवसेना अपने सांसद के बचाव में उतर आई. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गलत होने पर किसी का भी गुस्सा फूट सकता है, फिर वह चाहे मंत्री हो या आम आदमी.
बीजेपी सांसद और कानून राज्य मंत्री पी. पी. चौधरी ने भी गायकवाड़ की उड़ान पर रोक लगाने के कदम को गलत ठहराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)