ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान फ्लोर टेस्ट में पास, कमलनाथ से की मुलाकात

सोमवार को रात 9 बजे बीजेपी दल के नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुमत साबित कर लिया है. शिवराज चौथी बार एमपी के सीएम बन गए हैं. 112 सदस्यों के साथ शिवराज ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. बहुमत साबित करने के बाद शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के पूूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मिलने पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को रात 9 बजे बीजेपी दल के नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, 24 मार्च को सरकार ने चार दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सत्र के पहले दिन शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले बहुमत साबित किया.

इस दौरान सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आधी रात को ही पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने नैतिकता को आधार बनाया.

इस दौरान सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आधी रात को ही पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने नैतिकता को आधार बनाया.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 11 मार्च को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी. सिंधिया ने ये कदम शासन और अन्य मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ गंभीर मतभेदों के चलते उठाया था.

फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार को 15 साल मिले और मेरी सरकार को सिर्फ 15 महीने. हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया गया. उन्हें बंधक बनाया गया.पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि किस तरह लोकतंत्र की हत्या हुई और जनादेश का अपमान हुआ. उन्होंने 15 महीने पुरानी अपनी सरकार की 20 उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि बीजेपी हमारे काम रास नहीं आए. लेकिन बीजेपी सोचती है कि वह मेरे प्रदेश को हराकर जीत सकती है. वह न मेरे प्रदेश को हरा सकती है और न मेरे हौसले को हरा सकती .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×