ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shrikant Tyagi BJP नेता है या नहीं? पार्टी का इनकार, फेसबुक पोस्ट कर रहे इकरार

Shrikant Tyagi ने नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक फ्लैट ओनर से बदसलूकी की और धमकाया

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omax Housing Society) में महिला से बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का अभी तक कुछ पता नहीं चला है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आखिर कौन है श्रीकांत त्यागी जिसको लेकर मचा है इतना बवाल?

0
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में बड़ा कारोबार है, वहीं उसके कई शहरों में फ्लैट भी हैं. श्रीकांत त्यागी का हमें कोई वेरिफाइड अकाउंट नहीं मिला लेकिन इस नाम से फेसबुक अकाउंट मिला है जिसे कवर पर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें हैं. और इसपर 81 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं.

ट्विटर पर भी यही हाल है. अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन श्रीकांत त्यागी के नाम से अकाउंट मिला जिसके कवर पर योगी और नड्डा की तस्वीरें हैं. हालांकि इस हैंडल से क्या ट्वीट किया गया है ये हम नहीं देख पाए क्योंकि ये अकाउंट लॉक है.

Shrikant Tyagi ने नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक फ्लैट ओनर से बदसलूकी की और धमकाया

श्रीकांत त्यागी के ट्टिटर हैंडल का स्क्रीन शॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी त्यागी का वेरिफाइड अकाउंट हमें नहीं मिला लेकिन इसपर भी 52 हजार फॉलोवर हैं.

बात करें श्रीकांत त्यागी नाम से मौजूद फेसबुक पेज की तो इसपर श्रीकांत त्यागी के बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें हैं.

श्रीकांत के फेसबुक पर अपने प्रोफाइल में खुद को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का नेशनल एक्सीक्यूटिव मेंबर बताया है.

इस फेसबुक पेज पर श्रीकांत त्यागी नाम का शख्स बीजेपी सी जुड़ी गतिविधियों को लेकर पोस्ट करता रहा है. इस पेज के 81 हजार फॉलोवर में कौन-कौन हैं, ये नहीं पता कि क्योंकि जानकारी उपलब्ध नहीं है.

इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी त्यागी का वेरिफाइड अकाउंट हमें नहीं मिला लेकिन इसपर भी 52 हजार फॉलोवर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत पहले भंगेल में रहता था, तीन साल पहले ही वो नोएडा सेक्टर 94 में शिफ्ट हुआ था. पड़ोसियों का कहना है कि उसके घर रसूखदार लोगों का आना-जाना था. उसकी सुरक्षा में कई बाउंसर भी तैनात रहते थे.

क्या श्रीकांत त्यागी बीजेपी का सदस्य था?

यहां गौर करने वाली बात ये है मीडिया में एक लेटर भी तैर रहा है जिसमें श्रीकांत को 2018 में बीजेपी युवा किसान समिता की राष्ट्रीय सह संयोजक पद पर नियुक्त किए जाने की बात है. हालांकि हम इस लेटर की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.

एक और खास बात है. इसी समय का एक और लेटर सामने आया है जिसमें श्रीकांत को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात है.

श्रीकांत त्यागी के नाम से बने फेसबुक पेज पर भी बीजेपी सी जुड़ी उसकी गतिविधियों को लेकर पोस्ट किया गया है.

फिलहाल यूपी पुलिस ने श्रीकांत के ऊपर इनाम घोषित किया है और उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला को भी सुरक्षा दी है.

बीजेपी ने किया इनकार

वहीं बीजेपी ने श्रीकांत त्यागी के किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है. जब महेश शर्मा सोसायटी के लोगों से मिलने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी से श्रीकांत का कोई लेना देना नहीं है. उसकी पार्टी के नेताओं के साथ तस्वीरें हो सकती हैं, लेकिन उसका पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर रही है श्रीकांत त्यागी की तलाश

महिला के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर भले ही बुलडोजर चल गया हो, लेकिन वह अभी भी फरार है. पुलिस ने शनिवार को फरार नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर, मैनेजर को हिरासत में लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है.

नोएडा पुलिस दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है. पुलिस की 12 टीमें 15 ठिकानों पर दबिश दे रही है. रविवार को पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर अन्य शहरों में संभावित ठिकानों और दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों को खंगालना शुरू किया, लेकिन श्रीकांत का कोई भी सुराग नहीं मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×