हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने की हेल्थ केयर बजट की तारीफ

SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा- ये किसी भी दूसरे देश के मुकाबले सबसे बेहतर निवेश है

Published
भारत
2 min read
सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने की हेल्थ केयर बजट की तारीफ
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया. जिसमें तमाम क्षेत्रों के साथ इस बार वैक्सीन को लेकर भी बजट का ऐलान किया गया. सरकार ने वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. अब सरकार के इस फैसले को लेकर भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ और देसी वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की तरफ से रिएक्शन सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूनावाला बोले- शानदार रहा बजट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बजट में वैक्सीन को लेकर हुए ऐलान पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने हेल्थकेयर और वैक्सीन को लेकर हुए ऐलानों की तारीफ की. पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा,

"निर्मला सीतारमण जी, काफी शानदार बजट रहा. खासतौर पर हेल्थ केयर और वैक्सीन के लिए, ये किसी भी दूसरे देश के मुकाबले सबसे बेहतर निवेश है. एक स्वस्थ भारत एक उत्पादक भारत है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक ने भी की तारीफ

सीरम इंस्टीट्यूट के अलावा भारत में दूसरी वैक्सीन बनाने वाली बायोटेक की तरफ से भी बजट को लेकर एक बयान जारी किया गया. भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा कि, "बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का ये ऐलान दूरगामी और काफी अच्छा कदम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए और भी फंड रिलीज किया जाएगा. इससे वैक्सीनेशन को रफ्तार मिलेगी और भारत कोरोना मुक्त बनने की ओर बढ़ेगा." इसके अलावा भी भारत बायोटेक के चेयरमैन ने हेल्थकेयर को लेकर बढ़ाए गए बजट पर सरकार की जमकर तारीफ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्थकेयर में बढ़ाए गए बजट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले 2.37 गुना हेल्थ बजट बढ़ाया गया है. जो सपना हम लंबे समय से देख रहे थे वो सपना मोदी सरकार में पूरा हुआ है. उनके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि जिस तरह से ये बजट हेल्थ केयर पर केंद्रित है, वो काफी अभूतपूर्व है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×