वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया. जिसमें तमाम क्षेत्रों के साथ इस बार वैक्सीन को लेकर भी बजट का ऐलान किया गया. सरकार ने वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. अब सरकार के इस फैसले को लेकर भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ और देसी वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की तरफ से रिएक्शन सामने आए हैं.
पूनावाला बोले- शानदार रहा बजट
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बजट में वैक्सीन को लेकर हुए ऐलान पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने हेल्थकेयर और वैक्सीन को लेकर हुए ऐलानों की तारीफ की. पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा,
"निर्मला सीतारमण जी, काफी शानदार बजट रहा. खासतौर पर हेल्थ केयर और वैक्सीन के लिए, ये किसी भी दूसरे देश के मुकाबले सबसे बेहतर निवेश है. एक स्वस्थ भारत एक उत्पादक भारत है."
भारत बायोटेक ने भी की तारीफ
सीरम इंस्टीट्यूट के अलावा भारत में दूसरी वैक्सीन बनाने वाली बायोटेक की तरफ से भी बजट को लेकर एक बयान जारी किया गया. भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा कि, "बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का ये ऐलान दूरगामी और काफी अच्छा कदम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए और भी फंड रिलीज किया जाएगा. इससे वैक्सीनेशन को रफ्तार मिलेगी और भारत कोरोना मुक्त बनने की ओर बढ़ेगा." इसके अलावा भी भारत बायोटेक के चेयरमैन ने हेल्थकेयर को लेकर बढ़ाए गए बजट पर सरकार की जमकर तारीफ की.
हेल्थकेयर में बढ़ाए गए बजट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले 2.37 गुना हेल्थ बजट बढ़ाया गया है. जो सपना हम लंबे समय से देख रहे थे वो सपना मोदी सरकार में पूरा हुआ है. उनके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि जिस तरह से ये बजट हेल्थ केयर पर केंद्रित है, वो काफी अभूतपूर्व है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)