ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में बर्फीले तूफान से 10 सैनिकों की मौत, कई लापता  

कितने सैनिक लापता हैं, इस बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो हिमस्खलनों से 10 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल शाम बांदीपुरा जिले में एलओसी के नजदीक गुरेज सेक्टर के आर्मी कैंप पर बर्फ का एक विशाल चट्टान आ गिरा. जिससे जवानों की मौत हो गई. साथ ही कुछ जवान आर्मी कैंप में कई सैनिकों के फसे होने की खबर है.

सेना के एक अधिकारी कि बचाव अभियान शुरु किया गया और एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी समेत सात सैनिक बचा लिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह तीन सैनिकों के शव निकाले गए. दूसरा हिमस्खलन भी गुरेज सेक्टर में कल शाम ही हुआ था. उसकी चपेट में एक गश्ती दल आ गया जो अपनी चौकी पर जा रहा था.”

बचाव दल घटनास्थल से तीन शव निकाल पाया. कुछ सैनिक अब भी लापता हैं. कितने सैनिक लापता है वह अबतक पता नहीं चल पाया है कयोंकि भारी बर्फबारी से बचाव अभियान में रुकावट आ रही है.

कल गंदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक अधिकारी की जान चली गयी थी. मंगलवार शाम को ऐसे बर्फीले तूफान आने की चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×