ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू,मास्क पहन सुनवाई कर रहे जज

जस्टिस चंद्रचूड़ ने दूसरे वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन प्लू हो गया है. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया कि 6 जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है, इसलिए नए मामलों की सुनवाई तक नहीं हो पा रही हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने दूसरे वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खबर है कि उन्होंने CJI बोबड़े से इस पूरे मामले पर बात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को कोर्ट में जज मास्क लगाकर सुनवाई करते नजर आए.

क्या है स्वाइन फ्लू?

स्वाइन फ्लू  या H1N1 फ्लू  सांस से जुड़ी बीमारी है, जो बेहद संक्रामक है. ये वही बीमारी है, जिसे 2009 में WHO ने महामारी करार दिया था. इस बीमारी का वाहक  H1N1 इंफ्लूएंजा वायरस है, जो संक्रमित लोगों के खांसने और छींकने से फैलता है. ये वायरस हवा के जरिए हमारे वातावरण में फैलते हैं.

H1N1 वायरस स्टील और प्लास्टिक पर 24 से 48 घंटे, टिश्यू पेपर पर करीब 15 मिनट और हमारे हाथों में लगभग आधे घंटे तक रह सकता है. इसीलिए आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इन्हें खत्म करने के लिए डिटर्जेंट, ब्लीच या साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है स्वाइन फ्लू? जानिए इससे बचने के लिए क्या करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×