ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में विपक्ष ने लगाए नारे- ‘फारूक अब्दुल्ला को रिहा करो’

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही लोकसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इस सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष ने नारे लगाए- ''विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला जी को रिहा करो, वी वॉन्ट जस्टिस (हम न्याय चाहते हैं).''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, ‘’ फारूक अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए आज 108 दिन हो चुके हैं. ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उनको संसद लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है.” 

इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का भी मुद्दा उठाना चाहता हूं.''

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हुआ है. यह सत्र 13 दिसंबर तक चलने की संभावना है. बता दें कि यह 17वीं लोकसभा का दूसरा और राज्यसभा का 250वां सत्र है.

सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं. उत्तम से उत्तम बहस जरूरी है. वाद हो, विवाद हो, संवाद हो. हर कोई अपनी बुद्धिशक्ति का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल करे और सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में योगदान दे.''

बता दें कि सरकार इस सत्र में कई बिल लाने के साथ ही दो अहम अध्यादेशों को कानून बनाने की योजना पर काम कर रही है. इनमें से एक अध्यादेश सितंबर में आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए जारी किया गया था. दूसरा अध्यादेश भी सितंबर में जारी किया गया था जो ई-सिगरेटों और इसी तरह के उपकरणों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर प्रतिबंध से संबंधित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×