ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में शोक की लहर: ‘हनुमंथापा अमर रहें’

सोशल मीडिया पर शहीद हनुमंथापा को दी गई श्रद्धांजलि. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के आर्मी अस्पताल में 2 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने वाले लांस नायक हनुमंथापा ने आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

लेकिन उनकी शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर अक्सर समसामायिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने भी लांस नायक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

फेसबुक पर राजनीतिक मुद्दों पर लिखने वाले अभिषेक कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसा हुआ है कि अब उनके शहीद होने पर ऐसा लग रहा है कि कोई अपना गया हो.

लांस नायक हमुनंथप्पा नहीं रहे। पिछले 1 हफ्ते में उनके साथ कुछ ऐसी भावनाएं जुडी हैं कि लगता है जैसे अपना कोई गया है। सिय...

Posted by Abhishek Sharma on Thursday, February 11, 2016
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लांस नायक को श्रद्धांजलि देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से लांस नायक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने लांस नायक हनुमंथापा को अलविदा शेर अता किया है.

वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कुछ इस अंदाज में लांस नायक की शहादत को नमन किया है.

तीन फरवरी को सियाचिन ग्लेशियर में एक जबर्दस्त हिस्खलन हुआ था, जिसमें हनुमनथप्पा और नौ अन्य सैनिक लापता हो गए थे. सोमवार को करीब 35 फुट बर्फ के नीचे से हनुमनथप्पा जिंदा निकाले गए, वह तीन दिनों से कोमा में थे.

हनुमनथप्पा अपने 13 साल की सेवा में 10 साल दुर्गम व चुनौतीपूर्ण जगहों पर तैनात रहे. वह आतंकवाद रोधी अभियानों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे, अगस्त, 2015 से सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×