ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़: बच्ची की हत्या पर देशभर में गुस्सा, प्रियंका ने किया ट्वीट

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या, सेलिब्रिटीज ने जताया गुस्सा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ढाई साल की बच्ची की हत्या कर उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी. इस घटना को लेकर पूरे देशभर में गुस्सा है. बच्ची की हालत कुछ ऐसी थी कि जिसने भी उसके शरीर को देखा वो सिहर उठा. घटना को लेकर राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड तक कई रिएक्शन आ रहे हैं. सेलिब्रिटी इस दरिंदिगी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिनों से लापता थी बच्ची

टप्पल थाना क्षेत्र बूढ़ा गांव की एक बच्ची 31 मई से लापता थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की. करीब 5 दिन बाद कुछ लोगों ने देखा कि एक कूड़े के ढेर पर कुछ कुत्ते जमा हैं और किसी चीज को नोच रहे हैं. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सभी दंग रह गए. यहां बच्ची का शव पड़ा था. उसकी हत्या कर उसे यहां फेंक दिया गया था.

बच्ची का शव काफी बुरी हालत में बरामद हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की आंखे भी निकाल ली गई थीं. बच्ची को देखते ही लोगों में प्रशासन को लेकर काफी गुस्सा भी दिखा. गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. लोगों को शक था कि बच्ची के साथ कुकर्म हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में शुरुआती कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश चल रही है. इस घटना के बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया है कि सिर्फ 5 हजार रुपये के लिए बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची के पिता और आरोपी के बीच 5 हजार रुपये के लिए झड़प हुई थी, जिसके बाद बदला बच्ची से निकाला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अलीगढ़ में होने वाली इस बर्बर हत्या ने मुझे हिलाकर रख दिया. कैसे कोई आदमी एक बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी कर सकता है? इस तरह के अपराध को माफ नहीं किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है. हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेलिब्रिटीज ने जाहिर किया गुस्सा

कई सेलिब्रिटीज ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है. पूरा सोशल मीडिया इस घटना को लेकर उबल रहा है. टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, अनुपम खेर, एक्ट्रेस गुल पनाग, अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी, सोनम कपूर ने भी घटना पर ट्वीट किया है और कड़ी सजा की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×