ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar Eclipse 2022: दिल्ली, मुंबई में दिखा सूर्य ग्रहण- लद्दाख से हुआ था शुरू

Solar Eclipse: यह ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व अफ्रीका और एशिया के पश्चिमी क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय खगोल भौतिकी (Indian Institute of Astrophysics) संस्थान ने कहा कि आंशिक सूर्य ग्रहण या सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) भारत में लद्दाख के लेह और हानले में शुरू हो गया है. यह ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया के पश्चिमी क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा. भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान ने सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के ज्यादातर हिस्से इस सूर्य ग्रहण को देखने में सक्षम होंगे, जिसका समय अलग-अलग शहरों में अलग होगा हालांकि, अंडमान और निकोबार द्वीप और इंफाल, आइजोल, ईटानगर और कोहिमा सहित कुछ उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में लोग इस ग्रहण को नहीं देख पाएंगे. इसके अलावा, ग्रहण का अंत भारत से दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह सूर्यास्त के बाद भी जारी रहेगा.

मुंबई और दिल्ली में ग्रहण की शुरुआत से सूर्यास्त तक की अवधि क्रमश 1 घंटा 19 मिनट और 1 घंटा 13 मिनट है. ग्रहण दिल्ली में जहां शाम 4:29 बजे शुरू हुआ, वहीं मुंबई में यह शाम 4:49 बजे से दिखाई दिया.

आंशिक ग्रहण चेन्नई में 31 मिनट तक रहेगा जहां यह शाम 5:14 बजे शुरू हुआ. बेंगलुरु में लोगों को ग्रहण शाम 5:12 बजे से 43 मिनट तक देखने को मिला. कोलकाता में शाम 4:52 बजे आंशिक ग्रहण लगा, जो लगभग 12 मिनट तक चला.

अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को भारत से दिखाई देगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. देश के सभी हिस्सों से इसे आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में देखा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×