बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इस बार उन्होंने होमोसेक्सुएलिटी को लेकर अपनी राय जाहिर की है. हालांकि इस राय के जरिए उन्होंने अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को निशाने पर लिया है.
हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आयोजित एक लेक्चर के दौरान श्री श्री रविशंकर ने कहा था, ‘होमोसेक्सुएलिटी एक प्रवृत्ति है, जो स्थायी नहीं रहती है. मैंने कितने लोगों को देखा है जो पहले गे थे, लेकिन बाद में हेट्रोसेक्सुअल हो गए. वहीं जो लोग नॉर्मल थे, वो आगे चलकर गे बन गए. ये सिर्फ एक प्रवृत्ति है.’
इसपर ऐतराज जताते हुए सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ होमोसेक्सुएलिटी कोई ‘प्रवृत्ति’ नहीं है बल्कि आप इसके साथ ही जन्म लेते हैं. ये एकदम नाॅर्मल है. किसी से ये कहना कि तुम बदल सकते हो ये पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है.’
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने रविशंकर पर हमला किया. उन्होंने रविशंकर की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि हिंदुत्व और संस्कृति के बारे में कुछ बेहतर जानने के लिए लोग किसी और को फाॅलो करें.
इस मुद्दे पर आलिया भट्ट ने भी सोनम कपूर का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया.
आलिया ने सोनम को टैग करते हुए लिखा, ‘ये काफी अजीब है.’
बता दें, फिलहाल सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आएंगी. वहीं आलिया भी 'राजी' की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)