ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड ट्रीटमेंट के बाद सौरव गांगुली की हुई अस्पताल से छुट्टी

सौरव गागुंली फिलहाल घर पर 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) को कोरोना के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, अस्पताल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि गांगुली का शुक्रवार को किया गया कोविड टेस्ट निगेटिव आया और अन्य पैरामीटर सामान्य है. गागुंली फिलहाल घर पर14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे.

पीटीआई के मुताबिक,गांगुली ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित नहीं हुए हैं. सौरव गांगुली को 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ""हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है. उन्हें अगले 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में घर में ही रहना होगा. उसके बाद इलाज के अगले तरीके पर फैसला किया जाएगा."

डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें "मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी" मिली थी.गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×