16 सिंतबर को सुब्रमण्यम स्वामी का जन्मदिन है. 24 साल की उम्र में ही देश के इस राजनीतिज्ञ ने हार्वर्ड में पढ़ाई की थी, पेशे से वकील भी रह चुके हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको इस स्टोरी के जरिए ये बता रहे हैं कि अबतक कौन- कौन से बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर आ चुके हैं.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक ऐसे शख्स हैं जिनको विवादों का स्वामी भी कहा जाता है. वह वन मैन आर्मी के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने महज 24 साल की उम्र में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी कर ली थी. स्वामी ने वकालत की पढ़ाई नहीं की है फिर भी देश के बड़े बड़े केस की वकालत कर चुके हैं. स्वामी जब 27 वर्ष के थे उन्होंने गणित पढ़ाना शुरू कर दिया.
लेकिन जब से स्वामी अमृत्य सेन के बुलावे पर भारत आए तब से उनके साथ विवादों का सिलसिला चल पड़ा जो आजतक नहीं थमा है. स्वामी हमेशा किसी न किसी को लपेटे में लेते रहते हैं. अब तक स्वामी किस किस से उलझे और किस किस से रहा टकराव. यहां है इसकी एक झलक.
ये स्टोरी पहली बार क्विंट हिंदी पर 23 जुलाई 2016 को पब्लिश हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)